”घर तक फाइबर योजना” के प्रगति की समीक्षा की सीएससी के सीईओ संजय राकेश ने

सीएससी के सीईओ संजय राकेश इन दिनों बिहार में हैं. संजय राकेश सीएससी द्वारा संचालित विभिन्न सेवाओं और “घर तक फाइबर” योजना के कार्यों के निरीक्षण के लिए विभिन्न सीएससी सेण्टर का भ्रमण कर रहे हैं.

श्री राकेश बुधवार और गुरुवार को पटना जिले के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतों का दौरा किया. पंचायतों में उन्होंने विभिन्न वीएलई से मुलाकात की और सीएससी से संचालित सेवाओं के बारे में चर्चा की. श्री राकेश पटना के ग्रामीण क्षेत्रो के सीएससी सेंटरों का निरीक्षण करते हुए सभी वीएलई से होने वाली समस्याओं के साथ-साथ उनके द्वारा किये जाने वाली सेवाओं की भी जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि सीएससी की विभिन्न सेवाओं से ग्रामीणों को सबसे ज्यादा लाभ हो रहा है. ग्रामीणों के लिए डिजिटल क्रांति का समय है. हमारे वीएलई के माध्यम से उन्हें भारत सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उनके घर तक पहुँच रहा है. उन्होंने “घर तक फाइबर” योजना को गाँवों के लिए क्रांति बताया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हमारे वीएलई गाँवों में फाइबर बिछाने का कार्य सफलतापूर्वक कर रहे हैं इससे हमें पूरा विश्वास है कि हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति बहुत जल्द कर लेंगे.

सीएससी के सीईओ संजय राकेश ने भारत सरकार की पंचायतों तक इन्टरनेट सेवा पहुँचाने के लिए चलाये जा रहे “घर तक फाइबर योजना” के कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आंगनवाड़ी सेवा केंद्र एवं विभिन्न सरकारी संस्थानों में निःशुल्क इन्टरनेट सेवा की प्रगति की समीक्षा की.

“घर तक फाइबर” योजना गांवों के लिए एक क्रन्तिकारी योजना- संजय राकेश

उन्होंने वीएलई के द्वारा “घर तक फाइबर” योजना को लेकर फाइबर बिछाने के कार्य और उसके होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए इसे क्रन्तिकारी परियोजना बताया.

श्री राकेश संपतचक प्रखंड के चिपुरा गाँव में एफ़टीटीएच और GPON का निरीक्षण किया. उन्होंने वीएलई के द्वारा एलईडी बल्ब के बनाने के यूनिट को देखा. उन्होंने डिजिटल गाँव में दी जाने वाली सुविधा की भी जानकारी ली गई.

सीईओ संजय राकेश ने फतुहा प्रखंड के अलावलपुर पंचायत के अलावलपुर गाँव, रुकनपुर पंचायत के रुकनपुर गाँव का भी भ्रमण किया तथा हेल्पडेस्क बीपीओ से बात-चीत की.

श्री राकेश के साथ सीएससी के स्टेट हेड संतोष तिवारी समेत कई बिहार सीएससी के कई अधिकारी मौजूद थें.

Related posts

Leave a Comment