ई स्टोर पोर्टल के माध्यम से करोड़ो का टर्न ओवर कर बिहार सीएससी ने रचा इतिहास

बिहार में सीएससी ग्रामीण ई स्टोर के ई कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से इतिहास रचने जैसा कार्य पिछले दिसंबर महीने में किया गया। पहली बार किसी ई कॉमर्स पोर्टल से 80 गाड़ी (कार) की बुकिंग की गयी, जो बिहार में ई कॉमर्स की लोकप्रियता को दर्शाता है।

यह सभी ऑर्डर सीएससी ग्रामीण स्टोर से किये गए है और अधिकांश बुकिंग ग्रामीण इलाक़ों से की गयी है।यह ग्रामीण स्टोर बिहार के सभी ग्राम पंचायत में क्रियाशील है और ऑनलाइन दुकान के द्वारा ग्रामीण जनता की आवश्यकता की पूर्ति कर रहे है।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक बिहार में 19 हजार ग्रामीण स्टोर सक्रिय है। ग्रामीण स्टोर के द्वारा 26 लाख की कम्पनी ऑर्डर किया गया। आज ग्रामीण स्टोर से देश की अच्छी नामी कम्पनी और ब्रांड ग्रामीण स्टोर के साथ मिल कर व्यवसाय कर रही है।

आज लोग राज्य के ग्रामीण इलाक़ों से घर बैठे ऑनलाइन प्लेटफ़ोरम के सीएससी ग्रामीण स्टोर के माध्यम से टाटा, रेनॉल्ट, रॉयल एन्फ़ील्ड की गाड़ी का ऑर्डर कर रहे है साथ ही साथ कश्मीर का केशर, बाबा धाम का पेड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण और दैनिक उपयोग की वस्तु भी ग्रामीण स्टोर पोर्टल से उपलब्ध है और ऑर्डर की जा सकती है।

सीएससी ग्रामीण स्टोर ग्राहक ऐप गूगल प्लेट स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *