बिहार में अपराधी बेलगाम – विजय कुमार सिन्हा

बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने कल पटना सिटी में चंदन कुमार रजक एवं सौरभ आनंद उर्फ गोलू कुमार की हत्या निर्मम हत्या को दुखद एवं शर्मनाक बताया है।

श्री सिन्हा ने आज मृतकों के परिवार से जाकर भेंट की एवं उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दिया। उल्लेखनीय है कि दलित एवं अति पिछड़ा समाज से आने वाले दोनों युवक अपराधियों के गोली के शिकार हो गए।
श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में अपराध एवं अपराधियों किस प्रकार बेलगाम हो गए हैं यह राज्य में प्रतिदिन हो रही हत्या, डकैती, लूट एवं अपहरण के मामले से परिलक्षित हो रहा है।

श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने राज्य को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया है। और दिल्ली में प्रवास कर अपना समय काट रहे हैं। यह स्थिति अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निराशाजनक है, तथा राज्य की जनता को उसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने के साथ ही राज्य में जंगलराज का आगाज हो गया है। यदि समय रहते कुर्सी कुमार को जनता कुर्सी से नहीं हटाएगी, तो इसका अंजाम कितना विनाशकारी होगा यह भविष्य ही बताएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन बदलते राजनीतिक स्थिति मे असहाय महसूस कर रहा है और निष्क्रिय पड़ा हुआ है।

Related posts

Leave a Comment