बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने बयान जारी कर मांग की है कि जहरीली शराब से हो रही मौत के मामले में विशेष जांच टीम गठित कर सिवान एवं बेगूसराय भेजी जाय। वहां शराब पीने के कारण हुई मौत की वास्तविक संख्या की जानकारी प्राप्त की जाये क्योंकि मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार छपरा की तरह ही सिवान एवं बेगूसराय में हुई मौत भी जहरीली शराब से ही हुई है।
श्री सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि बिहार मद्यनिषेध और उत्पाद अधिनियम, 2016 की धारा 42 में चार-चार लाख रूपए मुआवजे का प्रावधान है। सरकार इस कानून को देखें और पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द मुआवजा दें ताकि आश्रितों को मूलभूत आवश्यकताओं से वंचित न होना पड़े और उनका जीवन यापन सुचारु ढंग से हो सके।
श्री सिन्हा ने अपनी मांग दुहराते हुए कहा कि सरकार द्वारा विशेष जांच टीम गठित कर सिवान एवं बेगूसराय भेजी जाए। जिससे जहरीली शराब से हुई मौतों का सही आंकड़ा सभी के समक्ष आ सके और पीड़ितों को मुआवजा मिल सके।