Covid Update- एक बार फिर देश के सभी संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालय बंद, संस्कृति मंत्रालय ने जारी किये आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर देश के सभी संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक और संग्रहालय बंद कर दिए गए हैं। देश के सभी ऐतिहासिक स्मारक 15 मई तक बंद रहेंगे। संस्कृति मंत्रालय ने इस संबंध में सभी सभी एएसआई के कार्यालयों को आदेश जारी कर दिए हैं।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) के स्मारकों के निदेशक एन के पाठक ने आदेश जारी करते हुए 15 मई तक ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार सहित देश के साढ़े तीन हजार से ज्यादा संरक्षित स्मारक बंद कर दिए गए। यानि 16 अप्रैल से कोई स्मारक नहीं खुलेगा।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से फैसला लिया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा, “सभी लोगों से आग्रह है कि बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें और मास्क जरूर लगाएं। लोग वैक्सीन भी लगवाएं।

बता दें कि कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद देश भर में लगे लॉकडाउन के बाद भी सभी स्मारकों को बंद कर दिया गया था। लेकिन अनलॉक प्रक्रिया के तहत 6 जुलाई को ही पर्यटकों के लिए इसे खोला गया था।

देश भर के एएसआई द्वारा संरक्षित 3693 स्मारक और 50 संग्रहालय 15 मई तक बंद रहेंगे। इसमें दिल्ली में 174 संरक्षित ऐतिहासिक स्मारक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *