COVID UPDATE- बिहार में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले आये सामने, स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

पटना, 21 सितम्बर 2020:- वीडियो कॉंन्फ्रेसिंग के माध्यम से मीडिया के साथ संवाद। सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क  अनुपम कुमार, सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय  जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी।

सचिव, सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को लेकर सरकार पूरी तत्परता से सभी आवश्यक कदम उठा रही है। आज की तिथि में कोरोना संक्रमण से रिकवरी दर 91.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से अब भी 13 प्रतिशत अधिक है। उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर सरकार का विशेष ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 60 हजार 737 योजनाओं के अंतर्गत 15 करोड़ 68 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

सचिव, सूचना ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के साथ हर गाँव में ऑप्टिकल फाइबर के जरिये इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने तथा एन0एच0ए0आई0 की 09 परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया।
सचिव स्वास्थ्य लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,381 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 1,55,824 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 1,314 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 13,161 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 20.09.2020 को 1,73,603 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 58,73,939 है।

अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा 01 सितंबर से लागू अनलॉक-4 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 426 वाहन जब्त किये गये हैं और 11 लाख 97 हजार 500 रूपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई है। इस दौरान कोई कांड दर्ज नहीं किया गया है और किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी भी नहीं हुई है। इस प्रकार 1 सितंबर से अब तक 16 कांड दर्ज किये गए हैं और 58 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 9,870 वाहन जब्त किए गए हैं और करीब 03 करोड़ 07 लाख 39 हजार रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 4,020 व्यक्तियों से 02 लाख 01 हजार रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार 01 सितंबर से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,05,900 व्यक्तियों से 52 लाख 95 हजार रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है। कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नए दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे हैं।

सचिव जल संसाधन  संजीव हंस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि गंडक नदी में आज वाल्मीकिनगर बराज पर 12 बजे दिन में 88,300 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति घटने की है। गंगा नदी के जलस्तर में बक्सर, दीघा, गांधी घाट, हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर एवं कहलगांव में आज सुबह 6 बजे तक विगत 24 घंटे में क्रमशः 19 सेंटीमीटर, 14 सेंटीमीटर, 09 सेंटीमीटर, 02 सेंटीमीटर, 03 सेंटीमीटर, 04 सेंटीमीटर एवं 04 सेंटीमीटर की कमी हुई है। गंगा नदी का जलस्तर आज प्रातः 6 बजे गाँधी घाट में खतरे के निशान से 1.81 मीटर नीचे है। कोशी नदी के कोशी बराज, वीरपुर में 1,15,110 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति स्थिर है। कोशी नदी का जलस्तर बलतारा अवस्थित गेज स्थल के पास 34.98 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 33.85 मीटर से 1.13 मीटर ऊपर है। सोन नदी में आज 12 बजे दिन में 15,115 क्यूसेक जलश्राव प्रवाहित हुआ है और इसकी प्रवृत्ति बढ़ने की है। बागमती नदी का जलस्तर कटौंझा एवं बेनीबाद गेज स्थल पर खतरे के निशान से क्रमशः 1.02 मीटर एवं 0.62 मीटर ऊपर है, जबकि ढेंग, सोनाखान, डूब्बाधार, कंसार/चंदौली, एवं हायाघाट गेज स्थलों पर खतरे के निशान से नीचे है। कमला बलान नदी का जलस्तर जयनगर वीयर के डाउनस्ट्रीम के पास खतरे के निशान के नीचे है एवं झंझारपुर रेल पुल में 0.10 मीटर ऊपर है। महानंदा नदी का जलस्तर तैयबपुर एवं ढेंगराघाट गेज स्थल पर खतरे के निशान से 1.62 मीटर एवं 0.32 मीटर नीचे है। अधवारा नदी का जलस्तर सोनवर्षा, एवं पुपरी गेज स्थल पर खतरे के निशान से नीचे है, जबकि सुंदरपुर में 0.36 मीटर ऊपर है। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर सिकन्दरपुर, समस्तीपुर रेल पुल, रोसरा रेल पुल एवं खगड़िया में खतरे के निशान से नीचे है। घाघरा नदी का जलस्तर दरौली एवं गंगपुर सिसवन में खतरे के निशान से 1.46 मीटर एवं 2.30 मीटर नीचे है।

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्य अभियंता गोपालगंज परिक्षेत्राधीन सारण तटबंध, भैसही पुरैना छरकी, बंधौली शीतलपुर फैजुल्लाहपुर जमींदारी बांध एवं बैकुंठपुर रिटायर्ड लाईन तथा मुख्य अभियंता, मुजफ्फरपुर परिक्षेत्राधीन चंपारण तटबंध एवं मुख्य अभियंता, कटिहार परिक्षेत्राधीन बगजान जमींदारी बाँध के क्षतिग्रस्त भाग को छोड़कर शेष बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित हैं। इन्हें लेकर सतत् निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *