पटना। प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2021 के संपूर्ण कार्यक्रम का गांधी मैदान में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। आयुक्त एवं आईजी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्धारित दायित्व के अनुरूप ड्यूटी पर ससमय उपस्थित होने एवं अपने अपने दायित्व का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करने का निर्देश दिया।
प्रमंडलीय आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर परेड में शामिल होने वाली टुकडयि़ों का निरीक्षण किया। परेड की संरचना में शामिल सीआरपीएफ की 1 कंपनी, आइटीबीपी1 कंपनी, सीआईएसएफ की1कंपनी, एसएसबी की1कंपनी, एसटीएफ की 1कंपनी, बीएमपी पुरुष की1कंपनी, बीएमपी महिला की एक कंपनी, जिला सशस्त्र बल पुरुष की1 कंपनी,जिला सशस्त्र बल महिला की1 कंपनी, गृह रक्षा वाहिनी शहरी 1 कंपनी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण1 कंपनी, श्वान दस्ता 1 यूनिट तथा फ ायर
ब्रिगेड एक यूनिट है। इस अवसर पर गांधी मैदान में 8 झांकियों की प्रस्तुति की जाएगी। सभी झांकियों के निर्माण की तैयारी अंतिम दौर में है।
गांधी मैदान में झांकियों की क्रमानुसार पंक्तिबद्ध रूप में प्रदर्शित कराने हेतु संबंधित विभाग की ओर से एक एक नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। प्रत्येक झांकी के साथ संबद्ध कलाकारों का भी पहचान पत्र निर्गत किया जा रहा है। सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी झांकियों का सफ ल एवं सुव्यवस्थित प्रस्तुति कराने हेतु उप विकास आयुक्त रिची पांडे को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन तथा विधि व्यवस्था संधारण हेतु गांधी मैदान के भीतर एवं बाहर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारीए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके लिए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्तादेश जारी कर दायित्व का निर्धारण किया गया है। आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तैनात किए गए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफि ंग की तथा सभी अधिकारियों को निर्धारित दायित्व का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अफ वाह फैलानेवाले, शांति भंग करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। वैसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। सड़क पर वाहनों के आवागमन संबंधी एहतियाती उपाय करने तथा कार्यक्रम स्थल पर वाहनों की पार्किंग की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक द्वारा ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त के साथ पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह, जिलाधिकारी पटना डॉ चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक उपेंद्र कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना