पटना- आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने नये कोविड अस्पताल शुरू करने के साथ हीं दिये कई निर्देश

नया कोविड अस्पताल शुरू करने का दिया निर्देश

प्रमंडलीय आयुक्त ने कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों की संख्या में भी वृद्धि करने तथा आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर इलाज शुरू करने का निर्देश दिया। इस क्रम में पाटलिपुत्र अशोक होटल मे कोविड अस्पताल के रूप में परिणत करने का निर्देश दिया। इसके लिए डॉक्टर नर्स एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।

कोविड जांच में काफी तेजी आयी

यद्यपि शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो पर भी जांच का कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने केंद्र पर आये व्यक्तियों की जांच करने एवं शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

पॉजिटिव मरीजों के इलाज/ आइसोलेशन में भेजे जाने हेतु स्पष्ट प्लान बनाने का निर्देश

उन्होंने कहा कि जांच केंद्रों पर पॉजिटिव आए मरीजों को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजने अथवा आइसोलेशन में भेजे जाने संबंधी तथ्यों पर विशेष ध्यान देने तथा स्पष्ट निर्णय लेने का निर्देश दिया। जो भी व्यक्ति सरकारी आइसोलेशन सेंटर पर रहना चाहें वे उन्हें रहने मे मदद करें।

सभी बीडीओ/एसडीओ को जांच केंद्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश

जांच केंद्रों पर संचालित एंटीजन जांच कार्य के संपादन, रिपोर्टिंग एवं अपलोडिंग के कार्य का निरीक्षण करने एवं सतत मॉनिटरिंग का निर्देश दिया ताकि आगे का सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में संचालित इलाज कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग का निर्देश

समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में इलाज कार्य में सहयोग प्रदान करने हेतु अतिरिक्त 14 एएनएम उपलब्ध कराया गया है । आयुक्त ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेज्ञक्स मैं इलाज की सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्य की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। एसडीओ पटना सदर को लगातार निरीक्षण करने का निदेश दिया। नगर निगम में बनेगा सेनिटाइजेशन नियंत्रण कक्ष।

सैनिटाइजेशन का दायित्व नगर निगम को सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

कंटेनमेंट जोन में संक्रमण को दूर करने हेतु उस क्षेत्र विशेष में सैनिटाइजेशन का कार्य विशेष अभियान के रूप में करने की जवाबदेही नगर निगम को दिया गया। उन्होंने कहा कि जैसे ही नया कंटेनमेंट जोन / बफर जोन बनते हैं वैसे ही त्वरित रूप में कंटेनमेंट जोन के भीतर सैनिटाइजेशन का कार्य पूरी जवाबदेही से पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि संक्रमण के चेन को थोड़ा जा सके।

एनएमसीएच /पीएमसीएच में इंटरकॉम स्थापित करने तथा डॉक्टरों की उपस्थिति एवं कार्य संबंधी रिपोर्ट नियमित रूप से भेजने का दिया निर्देश

आयुक्त ने एनएमसीएच एवं पीएमसीएच के कंट्रोल रूम में कार्यरत वरीय नोडल पदाधिकारी को संबंधित अस्पताल के डॉक्टर के ड्यूटी चार्ट से उनकी उपस्थिति तथा कार्य के बारे में नियमित रूप से प्रतिदिन रिपोर्ट प्रतिबंधित करने का निर्देश दिया।

कोविड पोर्टल पर प्रतिदिन डाटा अपलोड करने का दिया निर्देश

आयुक्त ने समीक्षा के क्रम में पाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उन लोगों को सहज रूप में कोरोना जांच एवं रिपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो गई है तथा टेस्ट के कार्य में तेजी आई है। आयुक्त ने जांच कार्य की अद्यतन स्थिति को कोविड पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।

बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र कुमार शर्मा पुलिस अधीक्षक यातायात श्री डी अमरकेश उप विकास आयुक्त श्री रिची पांडे, अपर समाहर्ता राजस्व श्री राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता सामान्य श्री विनायक मिश्रा सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *