शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से करें आच्छादित-डीएम

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सामाजिक सुरक्षा, बाल संरक्षण इकाई की बैठक में अधिकारियों को सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पी एम केयर फ ॉर चिल्ड्रेन योजना के अंतर्गत 9 बच्चों को आच्छादित किया गया है जिसमें से सभी लाभान्वित बच्चों के लिए 10 लाख रुपए का फि क्स्ड डिपॉजिट जिलाधिकारी के साथ संयुक्त अकाउंट के माध्यम से जमा किया गया है तथा बच्चे को 23 साल में राशि मिलेगी। इसमे से पांच इच्छुक बच्चों की पढ़ाई लिखाई के लिए केंद्रीय विद्यालय में नामांकन के लिए  जिलाधिकारी द्वारा अनुशंसा की गई है।  इस योजना के अंतर्गत वैसे बच्चों को लाभान्वित किया गया है जिनके माता पिता दोनों की मृत्यु हो गई है तथा इनमें से किसी एक की मृत्यु कोरोना से हुई है। मुख्यमंत्री बाल सहायता योजना के तहत 9 बच्चों को प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत 18 साल की उम्र तक बच्चे को 1500 रुपए प्रदान किए जाते हैं। इन सभी बच्चों का अभिभावक के साथ खाता खोल दिया गया है। स्पांसरशिप योजना के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिनके पिता का देहांत हो गया हो तथा मां जीवित है तथा वे विधवा तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला हैं। इस प्रकार के 39 बच्चों को प्रतिमाह 2000 दिए जा रहे हैं इसका लाभ 3 वर्ष तक दिया जाएगा। इस योजना के तहत एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को लाभ दिया जा सकता है। परवरिश योजना के तहत 1014 लाभुक हैं जिसमें एचआईवी के 323, अनाथ बच्चे 639, कुष्ठ रोग के 52 हैं। योजना के तहत प्रतिमाह 1000 देय है। आश्रयगृह निर्माण के तहत सभी बालगृह  तथा बालिका गृह  के लिए बिहटा में भवन निर्माणाधीन है जो जून 2023 तक पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 13919 लाभुक हैं जिसके तहत 5000 की आर्थिक सहायता दी गई है। सामाजिक सुरक्षा के तहत जिला अंतर्गत पेंशनर की कुल संख्या 515764 है जिसमें 372719 पेंशनर का जीवन प्रमाणीकरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 11 लाभार्थी हैं।

Related posts

Leave a Comment