रोटरी चाणक्या के सौजन्य से नोट्रेडम स्कूल में लगाया गया नि.शुल्क नेत्र जांच शिविर : अर्चना जैन

पटना, सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्या के सौजन्य से नोट्रेडम स्कूल में नि.शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया, जिसके तहत 256 गरीब बच्चों की नि.शुल्क जांच की गयी।

इस अवसर पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष रोटेरियन अर्चना जैन ने कहा कि रोटरी चाणक्या के सारे सदस्य लगातार जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नाट्रोडैम स्कूल में रोजी स्कूल के गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिये नेत्र जांच शिविर लगाया गया था, जिसमें क्लास केजी, 1, 2, 3, 4 तथा 7 क्लास के बच्चों की नि: शुलक नेत्र जांच आधुनिक मशीनों से विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा की गयी। उन्होंने बताया कि जिस मरीज को चश्मे की जरूरत है या दवाइयों की जरूरत है, उन्हें निशुल्क उपलब्ध कराई गई परीक्षण के बाद 22 बच्चों को चश्मा दिया गया। रोटरी चाणक्या क्लब समय.समय पर लोगों की सुविधा के लिए इस तरह के कैंप का आयोजन करता रहता है। यह नेत्र जांच शिविर डॉक्टर पीयूष खेतान की टीम द्वारा किया गया।

रोटरी चाणक्या के सौजन्य से 256 बच्चों की हुयी निशुल्क नेत्र जांच : अभिषेक अपूर्व

मौके पर रोटरी चाणक्या के सचिव अभिषेक अपूर्व, रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद , एवं अन्य रोटेरियन उपस्थित थे। रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि रोटरी चाणक्या के सौजन्य से वर्ष भर विभिन्न प्रकार की सामाजिक और परोपकार की गतिविधियां करवाई जाती हैं। इनमें नि:शुल्क मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर, पौधारोपण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, कपड़े व बच्चों को शिक्षा के लिए सहायता देना प्रमुख हैं। रोटरी चाणक्या समय-समय पर सामाजिक हित के इन कार्यों में अपनी भागीदारी करता रहता है और आगे भी मानव सेवा के इन कार्यों में अग्रणी रहेगा।

सामाजिक हित के लिये प्रतिबद्ध है रोटरी चाणक्या : डा. नम्रता आनंद

रोटेरियन अभिषेक अपूर्व ने कैंप के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार जताया और भविष्य में भी इस तरह के कैंप आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोटरी चाणक्या निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा में तत्पर है। इसके सभी सदस्य अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सेवा करते हैं।उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी संस्था की तरफ से इस प्रकार के अन्य कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *