रोटरी चाणक्या के सौजन्य से जरूरतमंद लोगों के बीच तीन ठेला का वितरण

निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करने के लिये प्रतिबद्ध है रोटरी चाणक्या : डा. नम्रता आनंद

पटना, सामाजिक संगठन रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या के सौजन्य से आर्य कुमार रोड राजेन्द्र नगर में न्यू बोर्न केअर सेन्टर के प्रांगण में जरूरतमंद लोगों के बीच तीन ठेले का वितरण किया गया।

रोटरी क्लब के सौजन्य से तीन जरूरतमंद लोगों के जीवन-यापन के लिए ठेला का वितरण किया गया। इसके अलावा तीन और जरूरतमंद लोगों को ठेला दिया जाएगा। रुक्मणि देवी को कचरी, पकौड़ी समेत अन्य सामान बना कर बेचने के लिए एवं उनके पति को लाई का लड्डू ,तिल पापड़ी आदि बेचने के लिए एक ठेला दिया जायेगा। उनके बच्चों को पढ़ाने के लिए ठेले की मदद दी जा रही है।

सब्जी विक्रेता मदन महतो को ठेला दिया गया, जो राजेन्द्र नगर स्टेडियम के सामने जमीन पर रखकर सब्जी बेचते है। ठेला रहने पर वह घूम-घूम कर सब्जी बेच सकेंगे और अपने बच्चो का निर्वाह कर सकेंगे।

अजय कुमार को भी एक ठेला दिया जा रहा है, जिस पर वह सब्जी बेचेंगे।

दो ठेला समाजसेवी रोटेरियन अश्विनी गुप्ता जी द्वारा अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में स्वरोजगार के लिये दिया जा रहा है।एक ठेला रोटरी चाणक्य के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन आशीष बंका के द्वारा स्वरोजगार के लिए दिया गया। इस अवसर पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष अर्चना जैन ने कहा कि लगातार वह यह प्रयास कर रही हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराएं। इस अवसर पर सभी लोगों को ठेला के साथ कंबल ,टोपी, सब्जी, लाई, एवं आर्थिक मदद दी गई। रोटेरियन ईशान जैन, रोटेरियन संदीप चौधरी ,रोटेरियन अश्वनी गुप्ता, रोटेरियन आशीष बंका, रोटेरियन डॉ श्रवण कुमार, रोटेरियन नीना मोटानी, रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद भी इस अवसर पर उपस्थित थी। यह कार्यक्रम रोटेरियन नीना मोटानी के अथक प्रयास से सफल हुआ। रोटेरियन नीना मोटानी कुशल समाजसेवी है जो लगातार कई सालों से निस्वार्थ भाव से सेवा कर रही है।

समाजसेवी रोटेरियन डॉ नम्रता आनंद ने बताया की रोटरी चाणक्या के लगातार नए-नए प्रयास और नवाचार ने मानवता को जिंदा रखा है। रोटरी चाणक्या का हर रोटेरियन निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की सेवा करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *