रोटरी चाणक्या के सौजन्य से लोगों के बीच दही-चूड़ा का वितरण

पटना, 16 जनवरी सामाजिक संगठन रोटरी चाणक्या के सौजन्य से मकर संक्राति के अवसर पर लोगों के बीच दही-चूड़ा का वितरण किया गया।

रोटरी चाणक्या के सौजन्य रोटरी अन्नपूर्णा योजना के तहत मकर संक्राति के अवसर पर राजधानी पटना के बुद्ध मार्ग में बिग बाजार के समीप 200 से अधिक लोगों के बीच दही, चू़ड़ा, गुड़ और लाई का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम रोटरेरियन जया स्वरूप, रोटेरियन ज्योति सिंघानिया,रोटेरियन नीलू भगत और रोटेरियन आलोक स्वरूप के सौजन्य से किया गया।

जरूरमंद लोगों की मदद बेहद जरूरी, रोटरी चाणक्या प्रतिबद्ध : अर्चना जैन

इस अवसर पर रोटरी चाणक्या की अध्यक्ष अर्चना जैन ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना लगातार रोटरी चाणाक्या के द्वारा चलाया जाता है, जिसमें गरीबो को खिचड़ी बनाकर दिया जाता है। यह पटना के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को लगाया जाता है और मकर संक्राति के अवसर पर अन्नपूर्णा योजना के तहत लोगों के बीच दही-चूड़ा, गुड और लाई का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाया जाना बेहद जरूरी है। रोटरी चाणक्या जरूरतमंद लोगों के लिये सेवा के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि विकास बरौलिया और सीमा बंसल अन्नपूर्णा योजना की संयोजक है।

Related posts

Leave a Comment