पटना। बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा है कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश का स्वागत पूरे बिहार के नगर निकाय के कर्मचारियों ने हर्षोल्लास के साथ किया है। पटना सहित अन्य शहरों के भी सफाई कर्मी अपने अपने काम में लग गए हैं। सफाई कर्मियों ने यह संकल्प लिया है कि पिछले 8 दिनों से जमा कूड़े का अंबार को पूरी तरह से 2 दिनों में ही साफ कर अपने कार्य की ताकत को दिखाएंगे। शायद इससे भी राज्य सरकार को सफ ाई मजदूरों के प्रति उनका नजरिया बदलेगा।
इन नेताओं ने अपने बयान में यह भी कहा कि जिस तरह से हड़ताली कर्मियों ने माननीय न्यायालय के आदेश को सहर्ष स्वीकार किया है। उसी तरह से नगर निकायों के प्रशासन को भी अविलंब दंडात्मक कार्रवाई वापस लेना चाहिए। मोर्चा के अध्यक्ष श्री सिंह ने पटना नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक के प्रांगण में हुई आमसभा में निगम कर्मियों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को पढ़कर को बिंदुवार अवगत कराया। नगर निकाय कर्मी इस बात से प्रसन्न है कि माननीय उच्च न्यायालय ने सरकार को निर्देशित किया है कि वे समय सीमा के अंदर कर्मियों की मांगों के संबंध में फैसला लें। किसी भी तरह से यह फैसला मनमाना एवं गैर कानूनी नहीं होना चाहिए। साथी फैसला के पूर्व यूनियन प्रतिनिधियों से भी बात करें।
श्वेता / पटना