जाति आधारित गणना में दूसरे दिन तक 90 हजार परिवारों की गणना

पटना। डीएम डा चंद्रशेखर सिंह ने जाति आधारित गणना के प्रथम चरण के दो दिन में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जाति आधारित गणना का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निर्वाचन मोड में इसका संचालन किया जा रहा है।

समयबद्घ तरीके से शुद्घता सुनिश्चित करते हुए गुणवतापूर्ण ढंग से गणना की जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी पर्यवेक्षक अपनी पूरी प्रगणक टीम के साथ अनिवार्य रूप से प्रत्येक दिन अपने आवंटित गणना क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। सभी चार्ज पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पदाधिकारियों को गणना कार्य में कर्तव्य से अनुपस्थित कर्मियों के बारे में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सर्वोच्च प्राथमिकता वाले इतने महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। पर्यवेक्षक का का दायित्व है कि गणनाध्उप गणना ब्लॉक का अच्छी तरह गाइडलाइन के अनुसार त्रुटिरहित सीमांकन एवं गणना का कार्य करेंगे। सभी प्रगणक अपने आवंटित क्षेत्र का नजरी नक्शा तैयार करने के क्रम में यह सुनिश्चित हो लेंगे कोई मकान नहीं छूटा है एवं न ही अगल.बगल के गणना ब्लॉक से ओवरलैपिंग हुई है।

इसमें पर्यवेक्षक विशेष ध्यान देंगे। भवन संख्या एवं परिवार क्रमांक का कॉलम सावधानीपूर्वक त्रुटिरहित भरा जाना चाहिए। पर्यवेक्षक एवं प्रगणक नजरी नक्शा दो प्रति में तैयार करेंगे। प्रत्येक पर्यवेक्षक उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन हस्ताक्षर कर कार्यालय, व्हाट्सएप ग्रुप में अनिवार्य रूप से चार्ज पदाधिकारी को 5 बजे तक भेज दें। प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी क्षेत्रों का नियमित भ्रमण करेंगे एवं गणना कार्य का अनुश्रवण करेंगे। वे सभी गणना कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जाति आधारित गणना एक वृहद कार्यक्रम है। प्रारंभिक उपलब्धि अपेक्षा के अनुरूप है। प्रथम दिन सभी 45 चार्ज में विधिवत कार्य प्रारंभ हो गया एवं अभी तक लगभग 90 हजार परिवारों की गणना की गयी। उन्होंने कहा कि हमलोग सफ लतापूर्वक गणना कार्य संपन्न करेंगे।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment