भ्रष्टाचार के मुद्दे को सदन में उठाने से रोकने के लिए नहीं लिया गया मेरा प्रश्न – विजय कुमार सिन्हा

आधे दर्जन मंत्रियों का इस्तीफा लेने वाले मुख्यमंत्री चार्जशीटेड तेजस्वी के मामले में क्यों हैं मौन,

राज्य में अघोषित आपात काल संविधान का अपमान लोकतंत्र के लिये ठीक नहीं,

पटना, 12 जुलाई 2023

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने बयान जारी कर कहा है कि सुल्तानगंज अगवानी घाट पुल गिरने से संबंधित उनके और अल्पसूचित प्रश्न को सदन में पूछने नहीं दिया गया क्योंकि यह मामला भ्रष्टाचार से संबंधित था।

श्री सिन्हा ने कहा कि भाजपा सदन चलाना चाहती है लेकिन सत्ता पक्ष के दबाव में आसन द्वारा विपक्ष के साथ भेदभाव किया जा रहा है। 1सदस्य वाले पार्टी की सुनी जाती है लेकिन 78 सदस्य वाली पार्टी को रोका जाता है।

श्री सिन्हा ने सदन में 10 लाख युवाओं को नौकरी, चार्जशीटेड उप मुख्यमंत्री से इस्तीफा, शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, वित्त रहित महाविद्यालयों के शिक्षकों के अनुदान रुकने का मामला एवं किसान सलाहकारों का स्थायीकरण का मुद्दा उठाया और मुख्यमंत्री जी से कार्रवाई की मांग की।

श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार अहंकार में डूबी हुई है जिसके कारण पहले शिक्षकों और फिर किसानों को लाठी से पिटवा रही है राज्य में अघोषित आपातकाल है जो सदन के अंदर भी दिख रहा था भाजपा के सदस्यों को सदन में मार्शल से अपमानित करवाने की भी कोशिश की गई। इस झूठी सरकार का एकमात्र मकसद परिवारवाद, वंशवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ाना है।

श्री सिन्हा ने कहा कि 10 लाख युवाओं को नौकरी, शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा, समान काम का समान वेतन, किसान सलाहकारों का स्थायीकरण एवं चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री के इस्तीफा के विषय पर कल गांधी मैदान से विधानसभा तक मार्च किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment