बिहार की नीतिका सत्या बनी मिसेज इंडिया आईएनसी सीजन-4 की फाइनलिस्ट

19 जुलाई को श्रीलंका में करेंगी बिहार का प्रतिनिधित्व

3000 महिलाओं ने पूरे देश से भरा था फार्म जिसमें 50 का हुआ चयन

2019 में जीता था मिस कॉरपोरेट इंडिया यूनिवर्स का खिताब

बिहार की बेटियां आज किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है,चाहे ग्लैमर हो थिएटर या फिर राजनीति। प्रत्येक क्षेत्र में बिहार की बेटियां कदम बढ़ा रही हैं और नया मुकाम हासिल कर रही है।

इसी तरह पटना की नीतिका सत्या ने मिसेज इंडिया आईएनसी के सीजन-4 में अपनी पहचान बनाई है। कुल 50 प्रतिभागियों में बिहार से नीतिका का चयन हुआ है। वह 19 जुलाई को श्रीलंका में आयोजित फाइनल में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्होंने सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में अपना स्थान बनाया ।इसके लिए वह पिछले छ महीने से तैयारी कर रही थी। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 3000 महिलाओं ने फॉर्म भरा था,जिनमें से 50 का चयन हुआ।

नीतिका एक ओटीटी प्लेटफॉर्म मे ऐड सेल्स डिपार्टमेंट में मैनेजर हैं,उनकी मां अनीता श्रीवास्तव प्रोफेसर जबकि पिता सुबोध कुमार एडिशनल कमिश्नर है। उन्होंने बताया कि वो चाहती है यहां की बेटियां राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *