निगमकर्मी हड़ताल- 26 हड़तालियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पटना। पटना नगर निगम द्वारा विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद ठोस रणनीति बनाकर सफाई व्यवस्था गुरुवार को भी जारी रही। मुख्य सड़कों की साफ-सफाई के साथ डोर टू डोर सेवा पर फोकस करते हुए गाडिय़ां निकाली गई एवं कार्य में अवरोध पहुंचाने वाले लोगों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की गई। दिन में जहां आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य हो रहा है वहीं रात्रि में मशीनों एवं टास्क फोर्स के माध्यम से प्रमुखता से सफाई कार्य जारी है।
 कंकड़बाग अंचल में पटना नगर निगम में 61 कर्मचारी उपस्थित रहे। वाहन और चयनित लोगो की टीम को एक साथ चिन्हित स्थान पर पहुंच कर साफ सफाई का कार्य सुनिश्चित कराया गया। पाटलिपुत्र अंचल में सफाई व्यवस्था पाटलिपुत्र गोलंबर से सफाई शुरू की गई जो एएन कॉलेज, बोरिंग रोड चौराहा होते एक टीम राजापुल और गांधी मैदान से अशोक राजपथ की तरफ बढ़ी तो दूसरी टीम ने हाईकोर्ट मोड़ से बेली रोड और दीघा आसियाना रोड सहित अन्य मुख्य इलाकों की सफाई की गई। रात्रि सफाई में कुल 30 लोगों की टास्क फोर्स थी जिसमें अतिरिक्त मानव बल भी शामिल थे।
अजीमाबाद अंचल में करीब 75 फीसदी आउटसोर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। दोनों पालियों में सफाई कार्य के दौरान किसी भी हड़ताली कर्मी या हड़ताल का समर्थन करने वालों द्वारा अवरोध नहीं किया गया। पटना सिटी अंचल के पटना सिटी में यार्ड में ही हड़ताली सफाईकर्मियों का विरोध शुरू हो गया। आउटसोर्स कर्मियों को भी सफाई करने से रोका गया लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर 35 स्थाई और 124 आउटसोर्सिंग स्टाफ से काम किया।
नूतन राधनानी अंचल अंतर्गत बुधवार की देर रात भी सफाई की गई। रात में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा स्वयं उपस्थित होकर सफाई करवाई गई। बांकीपुर अचंल अंतर्गत करीब 300 आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों  द्वारा दो पाली में सफाई की जा रही है। बुधवार की रात में काम के दौरान कार्य में बाधा पहुंचाने एवं वाहनों को नुकसान पहुंचाने पर 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया गया है। 7 ओपेन टीपर एवं 2 हाइवा द्वारा गुरूवार को रात्रि में सफाई कार्य सुनिश्चित करवाया जाएगा । रणनीति के अंतर्गत अशोक राजपथ, बारी पथ, राजेंद्र नगर स्टेडियम, नाला रोड आदि क्षेत्र पर फोकस कर विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *