कोरोना वायरस जैसी संक्रामक जानलेवा बीमारी से खुद बचे और दूसरों को बचाएं- सुशील श्रीवास्तव ! 

दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील श्रीवास्तव विगत 30 वर्षों से सामाजिक कार्य में लगे हुये हैं, नवीन डिजास्टर रेस्क्यू फाउंडेशन एवं ग्लोबल मैनुफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन सामाजिक संस्था कोरोना काल में कोरोना के कारण अत्यंत गरीब वर्ग के मजदूरों, रेहड़ी पटरी वाले इत्यदि के भरण पोषण के लिए लगातर निर्बाध रूप से इनकी सेवा में लगा हुआ है.

आर्थिक रूप से अत्यंत कमज़ोर वर्ग का व्यक्ति साहस कर के अपने और अपने परिवार के लिए फिर भी याचना कर लेता है. इनकी पुकार सुन कर और इनकी व्यथा को समझते हुए स्वयं से भी सवेंदनशील होकर नवीन डिजास्टर रेस्क्यू फाउंडेशन एवं ग्लोबल मैनुफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन ने इनकी दैनिक ज़रूरतों जैसे भोजन पानी, कपडे, दवाइयां इत्यादि का हजारों परिवारों का इंतज़ाम किया है.

नवीन डिजास्टर रेस्क्यू फाउंडेशन के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव वैक्सीनेशन को लेकर भी देश के नागरिकों के बीच जागरुकता फैलाने और अफवाहों के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं एवं कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमेशा जागरुकता अभियान चला रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *