बिहार के लिए सबसे ऐतिहासिक और खुशखबरी वाला दिन, पटना पहुंची कोरोना वैक्सीन

पटना: कोरोना महामारी के बीच आज बिहार के लिए सबसे ऐतिहासिक और खुशखबरी वाला दिन है. बिहार की जनता को आज ही कोरोना वैक्‍सीन की पहली खेप मिल गयी. एयरपोर्ट पर उपस्थित स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बोला आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि 12 जनवरी का दिन बिहार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस बन गया है. क्योंकि आज बिहार को कोरोना का वैक्सीन मिल गया है.

बता दें कि वैक्‍सीन की पहली खेप स्पाइसजेट के विमान से पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे पटना पहुंची है. पहले वैक्सीन की खेप कोलकाता होकर आने वाली थी लेकिन अब यह सीधे पटना पहुंची. इस फ्लाइट से साढे पांच लाख कोरोना वैक्सीन आयी है. वैक्‍सीन रिसीव करने के लिए प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के वरिष्‍ठ अफसर पटना एयरपोर्ट पहुंचे थे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वैक्सीन को एनएमसीएच अस्पताल ले जाया जा रहा है.

 

Related posts

Leave a Comment