New Delhi:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देशवासियों को कोरोना से बचे रहने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि जब तक कोरोना वायरस की दवाई नहीं बन जाती है, तब तक उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए। अपनी इस बात को लोगों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए पीएम एक नारे के साथ आए।
उन्होंने शनिवार को नया मंत्र देते हुए कहा कि ‘जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं।’ प्रधानमंत्री मोदी ने दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी का मंत्र भी न भूलने की सलाह ही। प्रधानमंत्री ने कहा, “मैं बार-बार कहता हूं। जरूर याद रखिए। मेरी बात आप मानें भी। देखिए, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी, इस मंत्र को भूलना नहीं है। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहना चाहिए।”