सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कमला पूजा का होगा आयोजन

मधुबनी जिला के जयनगर में कार्तिक पूर्णिमा और कमला पूजा को लेकर पंडाल निर्माण का कार्य शुरू हो गया। इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार और प्रशासन के निर्देश का पालन करते हुए पूजा आयोजित की जायेगी। समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि की कोरोना संक्रमण को देखते हुए छोटा पंडाल बना कर उसी पंडाल में पूजा सादगी के साथ आयोजित की जाएगी।

पंडाल में इस वर्ष भगवान की मूर्तियों की संख्या भी काफी कम और छोटा मूर्ति बना कर पूजा की जाएगी। किसी भी प्रकार का मेला, झूला नहीं लगाया जायेगा।समिति के सदस्य और दर्शन हेतु श्रद्धालुओं को बिना भीड़ भाड़ के सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा आयोजिय की जाएगी।

पूजा समिती सदस्यों की संख्या भी कम होगी। सदस्य मास्क पहनकर रहेंगे। कोरोना महामारी को देखते हुए श्रद्धालुओं से भी अपील की गई कि सरकार के निर्देश का पालन करते हुए की पूजा में दर्शन करने कम की संख्या में लोग आयें।इस बार किसी भी प्रकार मेला महोत्सव नहीं होगा।कोरोना को देखते हुए सिर्फ कमला पूजा करने का निर्णय लिया गया है

इस अवसर पर माँ कमला पूजा समिती के अध्यक्ष उमेश राय ने कहा कि इस वर्ष कमला पूजनोत्सव 29 नम्बर से 30 नंबर तक सिर्फ पूजा का आयोजन किया जायेगा। पूजा सिर्फ 2 दिवसीय होगी। इस अवसर पर शशि हजरा, रोज़िन मुखिया, रूदल मुखिया, रंजित राय,पंकज कुमार, सिकेन्द्र मुखिया, भगत मुखिया, अभिताभ कुमार यादव सहित अन्य मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment