कोरोनो के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने जारी किए गाइडलाइंस, दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ होगा काम

पटना:- कोरोनो के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य सरकार ने नये गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं. सरकार ने पटना समेत राज्य के कई और जिलों में सरकारी और निजी दफ्तरों में सिर्फ 50 फीसदी यानि आधे कर्मचारियों को ही कार्यालय आने देने का फैसला लिया गया है. सरकार ने कई और पाबंदियां लगा दी है.

बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में कोरोना पॉजिटिव की दर 10 फीसदी से ज्यादा है. लिहाजा यहां ये पाबंदी लागू होंगी. इसके अलावा बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिम चंपारण और सारण जिले में भी कोरोना पॉजिटिव केस बढ़े हैं. वहां ये पाबंदियां लागू होंगी. यानी कि इन जिलों में कोरोना का खतरा अब पहले से काफी ज्यादा बढ़ गया है. इसलिए यहां रहने वाले लोगों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है.

राज्य सरकार ने कहा कि कोरोना को लेकर ये निर्देश फिलहाल एक सप्ताह के लिए जारी किये गये हैं. एक सप्ताह बाद इसकी समीक्षा की जायेगी.

देखें पूरी गाइडलाइंस

Related posts

Leave a Comment