आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी.2 के प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन

पटना।  रेल भर्ती बोर्ड  पटना एवं मुजफ्फ रपुर के क्षेत्राधिकार में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी परीक्षा के लिए सीबीटी 2 के प्रथम चरण की परीक्षा 9 एवं 10 मई को आयोजित की गयी। लेवल 6 एवं 4 के लिए सीबीटी 2 परीक्षा रेल भर्ती बोर्ड पटना एवं मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार में पटना में 8, मुजफ्फ रपुर में 3 तथा आरा एवं दरभंगा में 1-1 केन्द्र पर आयोजित की गयी। उम्मीदवारों का पहली बार आधार आधारित प्रमाणीकरण किया गया था। अभ्यर्थियों की रेल भर्ती बोर्ड के आधार पर शिड्यूलिंग होने के कारण इस बार सामान्यीकरण की आवश्यकता नहीं होगी।

भारतीय रेलवे द्वारा सीईएन 01घ्2019 गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों  एनटीपीसी के लेवल 6 एवं लेवल 4 की भर्ती के लिए सीबीटी 2 प्रथम चरण की परीक्षा 9 एवं 10 मई को आयोजित की गयी। रेल भर्ती बोर्ड  पटना एवं मुजफ्फरपुर के क्षेत्राधिकार में शिड्यूल्ड कुल 14399 उम्मीदवारों में से 8893 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए। पहली बार आधार आधारित प्रमाणीकरण उम्मीदवारों के लिए किया गया। सीबीटी-2 के प्रथम चरण के लेवल 6 एवं 4 के लिए रेल भर्ती बोर्ड पटना एवं मुजफ्फ रपुर के क्षेत्राधिकार में पटना अवस्थित 8, मुजफ्फ रपुर अवस्थित 3 केन्द्रों, आरा एवं दरभंगा अवस्थित 1-1 केन्द्र पर परीक्षा आयोजित की गयी। शिड्यूलिंग इस तरह से की गयी थी कि एक रेल भर्ती बोर्ड के उम्मीदवारों को एक समान प्रश्नपत्र दिया गया ताकि सामान्यीकरण की कोई आवश्यकता न हो।

उम्मीदवारों की आवाजाही की सुविधा के लिए भारतीय रेल द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं। इस परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों को अपने प्रश्न पत्र, उनके द्वारा दिए गए उत्तर, उत्तर कुंजी को देखने हेतु एवं प्रश्नों विकल्पों व उतर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने हेतु 13 मई के 17 बजे से 18 मई के 23:55 बजे तक रेल भर्ती बोर्डों के आधिकारिक वेबसाइटों पर एक लिंक की सुविधा प्रदान की जाएगी । इससे संबंधित विस्तृत जानकारी रेल भर्ती बोर्डों के आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *