कम्प्लीट हुई  फ़िल्म “दोस्ताना” की शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के सुभाष घई के नाम से सुर्खियों में रहने वाले रेगुलर प्रोड्यूसर प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन वल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”दोस्तना” की शूटिंग पिछले दिनों मुम्बई के  विभिन्न लोकेशनो पर पूरी कर ली गई है। दोस्ती पर आधारित इस फिल्म का  निर्देशन किया है निर्देशक पराग पाटिल ने।
फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, मनोज टाईगर, बाल गोबिंद, बालेश्वर सिंह, अरुण सिंह, देव सिंह, संजीव मिश्रा, संजय पाण्डेय व अवधेश मिश्रा है।
बकौल निर्माता प्रदीप सिंह “दोस्तना” साफ सुथरी सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म है।जिसे हर वर्ग के दर्शक देखना पसंद करेंगे। यह फ़िल्म दर्शको को निराश नही करेंगी। भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक कर्णप्रिय गीतों का भी  लैबिस स्टाईल से फिल्माकंन किया गया है। जिसे देख दर्शक खूब मनोरंजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *