बाढ़ पीडि़तों के बीच शुरु किया गया सामुदायिक रसोई

पटना। दरधा नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर है। कई जगह यथा विशेषकर कोल्हाचक, सतपरसा, गुलरियाबिगहा, रूपसपुर में तटबंध से ऊपर पानी बह रहा है। कोल्हाचक  मुसहरी के प्रभावित 40 परिवारों के बीच सामुदायिक रसोई शुरू कर दिया गया है।
दरधा  नदी के  बांध पर कई जगहों पर दबाव बना है जिसकी मरम्मति का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। गया एवं विशेषकर जहानाबाद का पानी दरधा नदी में आता है। फतुहा प्रखंड के दो बरसाती नदियों भुतही एवं महात्माइन में पानी ज्यादा है। मसाढ़ी पंचायत के दौलतपुर गांव में पानी फैला है।
जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित जल संसाधन विभाग की पूरी टीम को एलर्ट मोड में तथा सक्रिय एवं तत्पर रहकर संबंधित गांव के जनप्रतिनिधियों से संपर्क बनाए रखने तथा त्वरित कार्रवाई करने का सख्त निर्देश दिया है। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पूरी टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया गया है।
स्थिति को नियंत्रित किया जा रहा है।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *