आयुक्त ने लिया नवनिर्मित समाहरणालय भवन का जायजा

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि द्वारा पटना समाहरणालय परिसर में प्रस्तावित नए समाहरणालय भवन का स्थलीय भ्रमण किया गया। उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया तथा पटना समाहरणालय भवन का पुनर्विकास एवं नए समाहरणालय भवन के निर्माण कार्य में प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने अभियंताओं एवं अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया। इसके बाद आयुक्त श्री रवि ने पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा तट पर निर्माणाधीन नेशनल डॉल्फि न रिसर्च सेन्टर का निरीक्षण किया तथा कार्यों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने अभियंताओं एवं अधिकारियों को इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि ने कहा कि एनडीआरसी भारत एवं एशिया का पहला डॉल्फि न रिसर्च सेन्टर होगा। इससे डॉल्फिन के संरक्षण के प्रयासों को बल मिलेगा। इस अवसर पर डीएम, डीडीसी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *