पटना। आयुक्त कुमार रवि ने राजधानी के ज्ञान भवन में पटना हाफ मैराथन 2022 के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय एक्सपो का शुभारंभ किया।
उन्होंने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया तथा पटना हाफ मैराथन में भाग लेने वाले राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के धावकों का पटना की धरती पर स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएँ दीं। आयुक्त श्री रवि द्वारा मैराथन के लिए रेस डे टी शर्ट का भी लोकार्पण किया गया तथा कुछ प्रतिभागी धावकों को रेस डे किट भी प्रदान किया गया। आयोजन मंडल के प्रतिनिधि सुनील शेट्टी द्वारा बताया गया कि एक्सपो में कुल 14 स्टॉल्स हैं। दौड़ से संबंधित कई उत्पाद की प्रदर्शनी लगाई गई है।
आयुक्त श्री रवि द्वारा एक्सपो में नेशनल एवं अन्तर्राष्ट्रीय ब्रैण्ड की सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो का आयोजन पटना हाफ मैराथन के परिप्रेक्ष्य में किया जा रहा है। इसमें खिलाडिय़ों एवं आम जन के स्वास्थ्य के लिए काफ ी उपयोगी सामग्री उपलब्ध है। यहां आकर लोग अवलोकन कर सकते हैं।
इस अवसर पर एक्सपो के उद्यमियों, धावकों तथा मैराथन के आयोजन मंडल के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नशा मुक्ति के जन जन तक प्रसार हेतु 27 नवम्बर को पटना हाफ मैराथन के सेकेण्ड एडिशन का आयोजन किया जा रहा है। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि पटना हाफ मैराथन 2022 प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय संस्था एआईएमएस से सर्टिफ ाईड है।