सीएम आज करेंगे ई विधान एप्लीकेशन नेवा का शुभारंभ

पटना। बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि परिषद् वेश्म में नेशनल ई विधान एप्लीकेशन नेवा का शुभारंभ बिहार के मुख्यसमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। उन्होंने कहा कि सदन वेश्म में होनेवाले इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत सरकार के संसदीय कार्य विभाग के मंत्री प्रहलाद वेंकटेश जोशी, बिहार कैबिनेट के सभी सदस्यगण एवं परिषद् के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल ई-विधान को लागू करने में बिहार प्रथम राज्य है। पूरे देश में सबसे पहले बिहार विधान परिषद् में ही डिजिटल हाऊस को क्रियान्वित किया गया है एवं सदस्यों की सीट पर कम्प्यूटर टैब लगाया गया है।

नेवा की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए सिंह ने कहा कि यह एप्लिकेशन सदस्यों को अपने संसदीय दायित्वों के निर्वहन में अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध कराएगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्रे मोदी द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन के तहत भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा इस एप्लिकेशन को तैयार किया गया है। सदस्यो के प्रश्न एवं उत्तर, कार्यसूची, सदन पटल पर रखे जानेवाले दस्तावेज, कार्यवाही एवं सदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण अवयवों को नेवा एप्लिकेशन द्वारा संचालित करने में सुविधा होगी।

इसके अंतर्गत विधान परिषद् की कार्यवाही को पब्लिक पोर्टल पर प्रकाशित कर दिए जाने से सामान्य नागरिक भी कार्यवाही को पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत एवं बिहार सरकार द्वारा 40 प्रतिशत की राशि उपलब्ध कराई गई है। अब तक 18 राज्यों में अवस्थित 20 सदन द्वारा नेवा को अंगीकार किए जाने की सूचना प्राप्त हुई है और इन राज्यों द्वारा समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

Related posts

Leave a Comment