18 सेकेण्ड का ये वीडियो क्लिप में पूरे देश में तहलका मचा रखा है

सत्येन्द्र / बिहार पत्रिका

इसी 18  सेकेण्ड के वीडियो क्लिप में पूरे देश में तहलका मचा रखा है.यह वीडियो है। अररिया जिले का. उठक-बैठक करते इस जवान (चौकीदार) का नाम गोनू तत्मा है।

सोमवार को बैरगाछी चौक पर पुलिस पदाधिकारी के साथ ड्यूटी कर रहा था। इसे रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोकने के लिए कहा गया था। इसकी गलती केवल इतनी थी कि इसने जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी रोक दी।

मनोज कुमार ने उसे जमकर हड़काया। जेल भेजने की धमकी दे डाली। इतना हवा बनाया कि पुलिस पदाधिकारी भी हड़क गए और वो भी गोनू को ही बुरा भला कहने लगे। जेल जाने से बचने के लिए गोनू से उठक-बैठक कराई गई, फिर मनोज कुमार ने पैर पकड़वा कर माफी मंगवाया।

हालाँकि इस घटना की विडियो वायरल होते हीं बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वेर पाण्डेय ने घटना को निंदनीय बताते हुए कहा की “अगर हमारा विभागीय कर्मी गलती करता है तो सजा हम देंगे, उन्हें सजा देने का अधिकार नहीं है।”

कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी दोषी अधिकारी के खिलाफ जाँच और कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

देखें विडियो कैसे बीच सड़क पर उठक-बैठक कराया इस सिपाही को

Related posts

Leave a Comment