सारण के युवा पत्रकार पन्नालाल को सारण गौरव सम्मान

*Bihar paprika/paras nath patna*

सारण के गरखा प्रखंड के रहने वाले युवा पत्रकार तथा उत्साही समाजसेवी पन्नालाल कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए मां यूथ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा वर्ष 2020 का सारण गौरव सम्मान समारोह दिया गया पन्नालाल विभिन्न वेब पोर्टल व दैनिक अखबारों के लिए छपरा से कार्य करते हैं

सारण प्रमण्डल की भूली-बिसरी विभूतियों को याद कराने एवं समाज के विभिन्न वर्गों के हितों के संवर्धन में लगे विभिन्न व्यक्तियों व संस्थाओं को प्रोत्साहित व सम्मानित करने के उद्देश्य से माँ यूथ ऑर्गेनाईजेशन द्वारा आयोजित सारण सम्मान समारोह का छपरा के राजभवन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति श्री हरिकेश सिंह एवं शहीद प्रेमनाथ सिंह की विधवा संगीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रिया रानी तिवारी द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

फोटो /पारस नाथ

इस आयोजन में श्री परमेन्द्र रंजन सिंह को सारण रत्न एवं बाबा दामोदर दास को जलालपुर रत्न से सम्मानित किया गया। स्व. भावेश अंजन चौबे, स्व. वैद्यनाथ विभाकर, एच के वर्मा, रोटी बैंक, देवकुमार सिंह, शिवदसिया कुंवर, रामप्रकाश मिश्र, पशुपतिनाथ अरुण एवं लायन्स क्लब को सारण गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सारण प्रगति सम्मान से सम्मानित होने में प्रमुख थे- सर्वेश तिवारी श्रीमुख, उदयनारायण सिंह, जैनेन्द्र दोस्त, अरुण पुरोहित, जय भोजपुरी जय भोजपुरिया, अरुण पुरोहित, अशोक कुमार, रिंकी मिश्रा, साकेत सिंह, अशोक कुमार, चन्दन कुमार, इंडियन यूथ ग्रुप, कुमारी अनीषा, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया, शकिलूर रहमान, संध्या कुमारी, सुनीता प्रसाद, आदित्य अग्रवाल, राखी गुप्ता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *