पटना पहुंचते ही लालू से मिलने पहुचें सीएम नीतीश

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार उनसे मिलने राबड़ी आवास पहुंचे।

सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद को गुलाब का फूल भेंट किया तथा उनसे आर्शीवाद भी लिया। सीएम के साथ मंत्री विजय चौधरी भी राजद सुप्रीमो का हाल चाल लेने पहुंचे। राजद सुप्रीमों के आने की सूचना मिलते ही राबड़ी आवास पर राजद समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी जिसके कारण सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।

पटना पहुंचने के बाद राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। पटना एयरपोर्ट और राबड़ी आवास में मौजूद समर्थक अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बेताव दिखे। राबड़ी आवास पहुंचने के बाद लालू से लोगों ने मुलाकात की। बुके और किताबे लेकर समर्थक उनसे मिलने पहुंचे थे। समर्थकों व राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार में फिर से महागठबंधन की सरकार बनने पर लालू प्रसाद यादव को बधाई और शुभकामना दी।

इस दौरान उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती तथा पूर्व सीएम राबड़ी देवी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *