चारा घोटाला अभी लालू का पीछा नहीं छोड़ने वाला, बांका कोषागार से अवैध निकासी में RJD सुप्रीमो की पेशी आज

चारा घोटाले के भागलपुर-बांका कोषागार से 46 लाख रुपए की अवैध निकासी मामले आरसी 63 ए, में RJD सुप्रीमो लालू यादव की आज पटना में पेशी होगी। CBI के स्पेशल कोर्ट में लालू यादव आरके राणा समेत अन्य दो लोगों की पेशी होगी। सूत्रों के मुताबिक, लालू यादव कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से रांची से जुड़ेंगे। इस संबंध में प्रोडक्शन वारंट रांची पहुंच गया है। लालू यादव हेल्थ की स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना से रांची नहीं लाया गया है। रांची के होटवार जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि लालू का इलाज फिलहाल RIMS के पेइंग वार्ड में चल रहा है। वहां से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने कहा कि अदालत सोमवार से शुक्रवार तक फिजिकल रूप से काम कर रही है और वर्चुअल सुनवाई केवल शनिवार को की जा रही है। ऐसे में शुक्रवार की कार्यवाही को वर्चुअल में बदलने के लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होगी। इस प्रकार, दोनों परिदृश्यों में, सुनवाई के दौरान लालू के वर्चुअल मोड के माध्यम से पेश होने की सबसे अधिक संभावना है।

1996 के इस मामले में लालू प्रसाद, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व सांसद आरके राणा, नौकरशाह बेक जुलियस, फूलचंद सिंह सहित 22 आरोपी हैं। CBI ने अबतक 76 गवाह पेश कर गवाही कराई है। चारा घोटाले के इस मामले में CBI ने लालू प्रसाद समेत कुल 44 आरोपियों पर चार्जशीट दायर की थी। इसमें 22 लोगों की मृत्यु होने के वजह से ट्रायल बंद कर दिया गया।

डोरंडा ( झारखंड ) के कोषागार से अधिक निकासी के आरोप में पांच साल की जेल की सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पटना में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश होगे। गुरुवार काे उन्होंने अपील याचिका दायर की। लालू के वकील देवर्षि मंडल ने बताया कि अपील के साथ ही जमानत याचिका भी दायर की गई है। बहुत जल्द इस मामले की सुनवाई होगी।

Related posts

Leave a Comment