ट्रेनों के टर्मिनल में किया गया परिवर्तन

पटना। 22351 व 22352 पाटलिपुत्र यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं 12253 व 12254 यशवंतपुर भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस का टर्मिनल परिवर्तन करते हुए सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू किया जा रहा है।

12 अगस्त से पाटलिपुत्र से खुलने वाली 22351 पाटलिपुत्र यशवंतपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू को जायेगी एवं वापसी में 15 अगस्त से यशवंतपुर से खुलने वाली 22352 यशवंतपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू से खुलेगी ।

इसी तरह 13 अगस्त से यशवंतपुर से खुलने वाली 12253 यशवंतपुर भागलपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू से खुलेगी एवं वापसी में 17 अगस्त से भागलपुर से खुलने वाली 12254 भागलपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर के बजाए सर एम विश्वेश्वरय्या टर्मिनल बेंगलुरू को जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *