पटना। पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशनिंग के लिए 11 जनवरी से 16 जनवरी तक प्री-एनआई/एनआई कार्य किया जाना है जिसके फ लस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। इस दौरान 03295 बरौनी पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 11 जनवरी से 16 जनवरी,03291 पाटलिपुत्र पटना पैसेंजर स्पेशल 11 जनवरी से 16 जनवरी, 03380 पटना बरौनी पैसेंजर स्पेशल 10 से 15 जनवरी, 05253 मुजफ्फ रपुर पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 11 जनवरी से 16 जनवरी तक, 05254 पाटलिपुत्र मुजफ्फ रपुर पैसेंजर स्पेशल 11 जनवरी से 16 जनवरी, 05266 पाटलिपुत्र दरभंगा पैसेंजर स्पेशल 11 जनवरी से 16 जनवरी, 05265 दरभंगा पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल 12 जनवरी से 17 जनवरी, 15549 जयनगर पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 जनवरी से 14 जनवरी, 15550 पटना जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस 11 जनवरी से 14 जनवरी, 13205 सहरसा पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 11 जनवरी से 15 जनवरी तक, 13206 पाटलिपुत्र सहरसा जनहित एक्सप्रेस का परिचालन 12 जनवरी से 16 जनवरी तक रद्द रहेगा। इसके अलावा कई ट्रेनों को पुर्ननिर्धारित तथा कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से परिचालित किया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रेनों को नियंत्रित तथा कई ट्रेनों का आंशिक समापन व प्रारंभ भी किया जाएगा।
Related posts
-
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने... -
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माई स्टाम्प का विमोचन
पटना, 21 नवंबर 2024:बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को...