पटना। उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में किसान आन्दोलन के कारण पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलायी जाने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है। अमृतसर से 29 दिसम्बर को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस ,दरभंगा से 01 जनवरी को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, अमृतसर से 29 दिसम्बर को चलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, अमृतसर से 29 दिसम्बर को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर , अमृतसर से 29 दिसम्बर को चलने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी, जयनगर से 31 दिसम्बर को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, जयनगर से 31 दिसम्बर को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता से 28 दिसम्बर को चलने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया।
किसान आन्दोलन के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव
