ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना। अपरिहार्य तकनीकी कारणवश उत्तर रेलवे के फि रोजपुर मंडल के अंतर्गत परिचालित होने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है। 20 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर.जयनगर एक्सप्रेस,अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15212 अमृतसर दरभंगा एक्सप्रेस, जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 12332 जम्मूतवी हावड़ा एक्सप्रेस तथा फि रोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली 14620 फि रोजपुर कैंट अगरतल्ला एक्सप्रेस, अगरतल्ला से प्रस्थान करने वाली 14619 अगरतल्ला फिरोजपुर कैंट का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा 19 दिसंबर को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 15531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन जालंधर सिटी में किया गया। 20 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 15532 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ जालंधर सिटी से किया गया। 19 दिसंबर को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन लुधियाना में किया गया। 19 दिसंबर को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस का आंशिक समापन लुधियाना में किया गया। 20 दिसंबर को फि रोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली 13308 फिरोजपुर कैंट धनबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ लुधियाना से किया जाएगा। 19 दिसंबर को सहरसा से प्रस्थान करने वाली 12203 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन नई दिल्ली में किया गया। 19 दिसंबर को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 14649 जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन खन्ना में किया गया। 22 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अंबाला से किया जाएगा । 19 दिसंबर को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12317 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस का आंशिक समापन अंबाला में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *