पटना। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के चुर्क स्टेशन पर एनआई कार्य के मद्देनजर 2 जोड़ी ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
टाटा से 26 व 28 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 18101 टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 27 व 29 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 18102 जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस, संबलपुर से 25, 27, 29 एवं 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, जम्मूतवी से 25, 26, 28 एवं 30 अगस्त को प्रस्थान करने वाली 18310 जम्मूतवी संबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से परिचालित की जाएगी।