टीकाकरण का ‘शतक’ पूरा, पीएम मोदी बोले- भारत ने इतिहास रच दिया

भारत ने आज 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण का कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इस ऐतिहासिक लक्ष्य को महज 9 महीने में हासिल किया है। 16 जनवरी को देश में शुरू हुआ टीकाकरण आज 100 करोड़ आंकड़ें को पार गया है। ऐसा करने वाला, भारत दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है। इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, ”बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।

भारत ने इतिहास रच दिया: पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने इतिहास रच दिया। उन्होंने कहा कि हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और उन सभी को धन्यवाद, जिन्होंने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम किया।

स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे कोविड वॉर रूम, बांटी मिठाई

100 करोड़ के लक्ष्य को पूरा होने के मौके पर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में कोविड-19 वॉर रूम का दौरा किया और यहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ बातचीत की और भारत द्वारा वैक्सीनेशन के 100 करोड़ के आंकड़े पार करने के मौके पर मिठाई वितरित की। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी इस मौके पर मौजूद रहे।

पूरे देश को बधाई

इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूँ। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ।’

100 करोड़ के इस रिकार्ड लक्ष्य को हासिल करने में देश के सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों का अहम योगदान है। देश के कई राज्य ऐसे हैं, जहां 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, कई राज्य ऐसे हैं जो इस लक्ष्य के बेहद करीब है और आने वाले सप्ताह में इस रिकॉर्ड को छू लेंगे।

100 फीसदी टीकाकरण वाले राज्य

इस कड़ी में हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, सिक्किम, चंडीगढ़ और लक्षद्वीप में 18 साल से ज्यादा उम्र के लगभग सभी लोगों को कोरोनावायरस की कम से कम पहली डोज लगा दी है। वही असम, उत्तराखंड, जम्मू और कश्मीर और गोवा ने 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य हासिल कर लिया है।

90 फीसदी टीकाकरण वाले राज्य

इन राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के अलावा कुछ राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ऐसे भी हैं, जहां यह रिकॉर्ड 90 प्रतिशत या उससे ज्यादा है। इस लिस्ट में गुजरात, केरल, दिल्ली, मध्य प्रदेश का नाम आता है, जिन्होंने अपने राज्य की कम से कम 90 फीसदी आबादी को वैक्सीन की पहली डोज लगा दी है।

70 फीसदी टीकाकरण करने वाले राज्य

वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे अधिक आबादी वाले राज्यों ने भी अपने-अपने राज्यों में 70 फीसदी या उससे अधिक की आबादी का टीकाकरण कवरेज हासिल कर लिया है। इन सभी राज्यों में भी रिकॉर्ड-तोड़ वैक्सीनेशन हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *