केन्द्र सरकार का राज्यों को निर्देश, आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि न हो

कोविड महामारी को देखते हुए देश में केन्द्र और राज्य सरकारें पुरी तरह से सतर्क है। मेडिकल से लेकर कालाबाजारी रोकने तक में अधिकारी सजग हैं।

आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं हो और कालाबाजारी भी न हो इसके लिए केन्द्र सरकार ने कुछ आवश्यक निर्देश दिये हैं। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि कोविड 19 की बढते मामले से उत्पन्न हालात के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीद को लेकर विशेष निगरानी रखें।

कंज्यूमर अफेयर्स मंत्रालय की एडिशनल सेक्रेटरी निधि खरे ने कहा है कि राज्य सरकारों को सुनिश्चित करना चाहिए कि आवश्यक चीजों की कीमतों में वृद्धि नहीं हो।

ज्ञात हो कि पिछले वर्ष लाॅकडाऊन में आवश्यक वस्तुओं की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों को लेकर खुब फजीहत हुई थी। इसलिए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकारों को ऐसे निर्देश दिये हैं।

Related posts

Leave a Comment