छप्पन भोग के साथ सेवन वंडर्स ऑफ द वर्ल्ड थीम में मनाएं न्यू ईयर का जश्न

पटना। साल 2022 के आगाज-ए-जश्‍न को यादगार बनाने के लिए और पुराने साल की विदाई की तैयारी पटना में जोरो शोरों से चल रही है। इसी क्रम में होटल पाटलिपुत्र एग्‍जॉटिका के जेनरल मैनेजर श्रीदीप गोस्‍वामी ने बताया कि इस बार होटल पाटलिपुत्र एग्‍जॉटिका में न्‍यू ईयर का जश्‍न बेहद खास होने वाला है। इसमें पहली बार दुनिया भर के 56 भोग के साथ सेवन वंडर्स ऑफ द वर्ल्‍ड थीम को शामिल किया गया है, जो इसबार के सेलिब्रेशन का मुख्‍य आकर्षण होगा। उन्‍होंने बताया कि यह कार्यक्रम संध्‍या 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इसमें मैक्सिकन, इटालियन, लेबनीज, कांटिनेंटल फूड जैसे व्‍यंजन आपके सेलिब्रेशन को खास बनाएंगे तो लाइव डीजे भी लोगों को पसंद आएंगे। कपल्‍स के लिए फन गेम प्रोवाइड होगा। कोलकाता के डासंर्स होंगे। एस्‍ट्रोलॉजर और बच्‍चों के लिए जादूगर होंगे। उन्‍होंने बताया कि इस कार्यक्रम में कप्‍लस के लिए 3999, सिंगल्‍स 2199 और बच्‍चों के लिए 999 मात्र होंगे। इस पूरे शो को मिस्‍टर अमन और मिस विशाखा गिरी होस्‍ट करेंगे। वहीं न्‍यू ईयर पार्टी में शामिल होने के लिए एंट्री पास होटल के काउंटर से और बुक माई शो से उपलब्‍ध कराए जाएंगे। इस दौरान सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन सख्‍ती से किया जाएगा। संवाददाता सम्‍मेलन में ईएमए प्रवीण कुमार, फूड एंड बेवरेज अतिश आनंद, परितोष कश्‍यप और शेफ विनोद कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *