घर बैठे देश भक्ति गाना सुन कर सेलिब्रेट करे 15 अगस्त

 नई दिल्ली। भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ था। यही कारण है कि इस दिन को पूरे देश में बेहद धूम-धाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से हम सभी को घर में रहकर ही 15 अगस्त सेलिब्रेट करना है। हालांकि, बॉलीवुड के इन जबरदस्त देशभक्ति गानों के साथ आप घर बैठे भी स्वतंत्रता दिवस शानदार तरीके से मना सकते हैं। कुछ गाने ऐसे है जिसे सुन कर दिल खुश हो जाता है। राष्ट्रीय गाना चाहे नए ज़माने का हो या पुराने ज़माने का, आज भी लोग उन गानों को पुरे मन के साथ सुनते है।कई ऐसे गाने है जो आज भी सुना जाता है।

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फिल्म वीर-जारा का गाना ‘ऐसा देश है मेरा’ आज भी लोगों की जुबां पर रहता है।ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’ जब भी सुनो दिल को सुकून देता है।

अक्षय कुमार की २०१९ में आई सुपर हिट मूवी ‘केसरी’ जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। इस फिल्म का एक गाना ‘तेरी मिट्टी’ को सुन कर मन में जोश भर जाता है।

मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ का गाना ‘ऐ वतन मेरे वतन’ हमें देश और आजाद होने के मायने बताता है। इस गाने में आलिया भट्ट यह गाना गाती नजर आ रही हैं। और अजय देवगन की फिल्म द लेजेंड ऑफ भगत सिंह का गाना ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ सुनकर देश की आजादी का जश्न मना सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *