पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने लालू के खिलाफ एक पुराना मामला फि र से खोल दिया है।
सीबीआई की इस जांच पर बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कि सीबीआई ने पहले भी जांच की लेकिन कुछ नहीं मिला केस को रिओपेन किया गया है। लालू जी और हमारा जीवन खुला किताब जैसा है। हमने तो पहले ही सीबीआई को कहा था कि अगर दफ्तर ही बनाना है तो हमारे घर में बना लें और कर लें फिर से जांच इससे कोई फ र्क नहीं पड़ता। पहले भी सीबीआई ने जांच किया था लेकिन कुछ भी नहीं मिला तब फि र दोबारा जांच करना चाहती है।
जांच करने में क्या दिक्कत है। अब एक ही केस में दस बार जांच करे, बीस बार जांच करे मर्जी के मालिक हैं लोग। वर्ष 2021 में जिस मामले को बंद कर दिया गया था उसी मामले में अब सीबीआई ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दी है। यह मामला रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है। सीबीआई ने इस मामले की जांच 2018 में शुरू की थी और मई 2021 में इस मामले को बंद कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फि र नए सिरे से लालू के खिलाफ केस खोल दिया गया है।
तेजस्वी ने कहा कि जितनी बार जांच करना है करे कोई फर्क नहीं पड़ता। तेजस्वी ने कहा कई बार ईडी और सीबीआई के सवालों का जवाब ऑन रिकॉर्ड हम दे चुके हैं। लालू यादव के साथ साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव को भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। सीबीआई ने इस मामले में एक बार फिर से जांच आगे बढ़ाने का फैसला किया है।
बिहार में एनडीए गठबंधन से नीतीश कुमार के अलग जाने और लालू के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि उनके खिलाफ पुराना मामला सीबीआई एक बार फि र से खोल सकती है और अब एक बार फि र लालू के खिलाफ सीबीआई ने इस पुराने केस की फ ाइल खोल दी है।
श्वेता