सीबीआई व ईडी को बिहार में प्रतिबंधित कर देना चाहिए -चौधरी

पटना। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार सीबीआई केंद्र सरकार के इशारे पर राजनेताओं को चरित्र दोहन कर रही है वह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

सीबीआई एवं ईडी की विश्वसनीयता पूरे देश में समाप्त होती जा रही है। इसका ताजा उदाहरण सीबीआई के द्वारा बिहार में राजनेताओं के यहां छापेमारी एवं जिस प्रकार से सीबीआई के द्वारा गलत बयानी किया गया कि गुडग़ांव का मॉल तेजस्वी यादव का है। जिस प्रकार मीडिया ने भी इसे जोर शोर से उछाला यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है परंतु सच्चाई यह है की वाइट लैंड के प्रमोटर ने स्वीकार किया है कि उक्त मॉल से तेजस्वी यादव का कोई मतलब नहीं है।

सर्वविदित है कि उक्त मॉल का उद्घाटन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किया था। भिवानी के सांसद और मेयर इसके मालिक है परंतु जिस किसी के इशारे पर सीबीआई के द्वारा परेशान किया जा रहा है उससे लगता है कि उस व्यक्ति को डेमोक्रे सी में विश्वास नहीं है जिस प्रकार से सीबीआई ने बिहार के लोगों को अपमानित करने का काम किया है उसे सीबीआई को पूरे बिहार की जनता से माफ ी मांगने चाहिए।

अगर सीबीआई माफ ी नहीं मांगती है तो राज्य सरकार को सीबीआई पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए तथा ऐसा आदेश पारित करना चाहिए कि बिना राज्य सरकार के अनुमति के कोई भी केंद्र सरकार के एजेंसियां चाहे वह सीबीआई हो चाहे वह ईडी हो बिहार में प्रवेश नहीं कर सके यही उचित होगा।

Related posts

Leave a Comment