नगर निगम में ई कोर्ट के माध्यम से होगी मामलों की सुनवाई

पटना। पटना नगर निगम द्वारा शहर की सफ ाई आधी आबादी के जिम्मे दी जा रही है। खासकर गंगा के किनारे स्थित शौचालय एवं घाटों पर महिलाओं द्वारा सफ ाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

महिलाओं की सफ ाई को पूरी तरह मैकेनाइज्ड रखा जाएगा जिससे सम्मान पूर्वक सफ ाई का कार्य करेंगी। पटना नगर निगम द्वारा महिलाओं को कुल 40 वाटर प्रेशर दी गई है जिससे मैकेनाइज्ड क्लीनिंग को बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं द्वारा मैकेनाइज्ड तरीके से यह कार्य सम्मान पूर्वक किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी परिसर में महिलाओं को इसके लिए प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में स्लम की महिलाओं को मशीनों का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी हो।

प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को सभी गंगा घाटों पर नियुक्त किया जाएगा। जहां वे घाट एवं वहां स्थित शौचालय की सफ ाई मशीनों से नियमित तौर पर करेंगे। गौरतलब है कि गंगा रिवर फ्रंट एक पिकनिक स्पॉट के रूप में पटनावासियों के बीच शामिल हो गया है ऐसे में वह निरंतर सफ ाई एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए महिलाओं को यह जिम्मेदारी दी जा रही है। पटना नगर निगम द्वारा पूर्व से आधी आबादी को प्रोत्साहित करने के लिए कई प्रयास किए जा चुके हैं जिसमें मशीनों द्वारा मेनहॉल की सफ ाई, ई-रिक्शा द्वारा डोर टू डोर कूड़ा उठाव आदि शामिल है।

प्रशिक्षण शिविर में यूनिसेफ वल्र्ड विजन इंडिया एवं अन्य सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे। इसके अलावा पटना नगर निगम अब निगरानी वाद की सुनवाई ई कोर्ट के माध्यम से करेगी। इसके लिए एक माह का ट्रायल शुरु कर दिया गया है। नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने कहा कि अब तक 500 कैमरे लगाए जा चुके है और आने वाले दिनों में कैमरों की संख्या में भी वृद्घि की जा रही है। आने वाले दिनों में शिकायत के लिए आईवीआर नंबर जारी किया जाएगा। इसके निविदा की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।

निविदा के माध्यम से ही कंपनियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी के विभिन्न स्थानों में कड़ाके की ठंड को देखते हुए 10 रैनबसेरों का निर्माण किया जाएगा। नूतन राजधानी अंचल में न्यू सचिवालय गेट संख्या 3, जीपीओ के सामने, आर ब्लॉक, मौर्या होटल के सामने, पाटलिपुत्रा अंचल में बापू सभागार के सामने, कंकड़बाग अंचल में बहादुरपुर आरओबी के नीचे, मलाही पकड़ी चौक मंदिर के पास, बांकीपुर अंचल में वैशाली गोलंबर तथा एनआईटी मोड़ के पास तथा पटना सिटी अंचल में पटना सिटी नाला पर रैनबसेरों का निर्माण किया जाएगा। सारे रैनबसेरे अस्थायी होंगे तथा प्रत्येक रैनबसेरों में 30 लोगों के ठहरने की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment