CAA,NPR और NRC दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक विरोधी काला कानून देशहित के विरुद्ध है इसे अविलंब वापस ले- एजाज अहमद

21 जनवरी 2020 : फुलवारी शरीफ के ईसापुर पेट्रोल लाइन मैदान में एनआरसी और सीएए और एनआरपी के विरोध में देश बचाओ संविधान बचाओ के तहत विशाल धरना पिछले 3 दिनों से दिया जा रहा है जिसमें लगातार विभिन्न दलों के नेता आकर अपनी बात कह रहे हैं।

 

इसी क्रम में आज जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि देश गंगा जमुनी तहजीब से बनी है इस मिट्टी में हिन्दू ,मुस्लिम, सिख, ईसाई, सभी के मेहनत से हिंदुस्तान बना है. लेकिन इस देश के तानाशाह ने धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया है।

इन्होंने यह भी कहा कि देश को महंगाई, बेरोजगारी ,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा केंद्र सरकार की विफलता को छुपाने के लिए ही नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है। और कहीं ना कहीं मुसलमानों के बहाने दलितों, पिछड़ों अति पिछड़ों को आरक्षण ,मताधिकार से वंचित करने तथा उनके मौलिक अधिकार को समाप्त करने की दिशा में आर एस एस के इशारे पर पर कार्य किया जा रहा है, लेकिन देश की जागरूक जनता काले कानून के खिलाफ एकजुट होकर केंद्र सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर करेगी ।


इन्होंने महिलाओं के जज्बे को सलाम किया और कहा कि जब महिलाएं सड़कों पर उतर जाती हैं तो देश में क्रांति होता है आज युवा और महिलाएं देश की सड़कों पर अपने हक और अधिकार की रक्षा के लिए खडे हैं । केंद्र सरकार अविलंब नफरत और संविधान विरोधी काले कानून को वापस ले।
इस अवसर पर इमारत शरिया के मौलाना मोहम्मद सोहेल ,अहमद हुसैन, राजद के अनवर आलम, कौसर खान , इकबाल अहमद कांग्रेस के मोहम्मद शहाबुद्दीन सीपीआई के इमरान गनी, महेश रजक, भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन के अशोक कुमार राम, सामाजिक कार्यकर्ता शहनवाज आलम सोनू , मोहम्मद जावेद रजा सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे ।

Related posts

Leave a Comment