बड़ा सवाल- कैसे पहुँची शराब की बड़ी खेप पटना ? बाईपास थाना पुलिस ने छापेमारी कर तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. राज्य में शराब बंदी के बावजूद शहर में बड़ी संख्या में शराब के बरामदगी हो रही है. सुचना के मुताबिक पटना पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है.

आपको बताते चलें कि पटना सिटी के बाईपास थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमलीचक इलाके में छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है.

बाईपास थाना की पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में शराब खपाने की पूरी तैयारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहन व एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है.

बताया जा रहा है कि उत्तराखंड की ट्रक में फोम के नीचे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपा कर लाई जा रही थी और सड़क के किनारे ट्रक लगा कर अनलोड की जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को जैसे ही लगी तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों तस्करों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है और शराब की खेप का खरीदार कौन था इसकी भी जानकारी जुटा रही है.

Related posts

Leave a Comment