बक्सर- इंटक नेता चंद्रप्रकाश सिंह ने किया किसानों घर में घुस कर उनके परिवार के साथ मार पीट करने की घटना की तीव्र भर्तसना

पटना 13 जनवरी 2023

बिहार इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व इंटक बिहार के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बक्सर जिला के चौसा बनारपुर के किसानों घर में घुस कर उनके परिवार को प्रताड़ित करने और मार पीट करने की कार्यों की तीव्र भर्तसना की है। श्री सिंह ने आरोप लगाया की एक तरफ जहां किसानों को उचित मुआवजा आज के दर पर नही मिल रहा न रोजगार मिल रहा। वही एसजेवीएनएल एक साजिश के तहत किसानों की जमीन का जबरजस्ती अधिग्रहण कर रही है।और इंटक से संबद्ध यूनियन के पदाधिकारियों और किसानों को झूठे मुकदमों में फंसा रही है। बक्सर के जिलाधिकारी द्वारा गलत ढंग से मुकदमे कर फंसाया जा रहा है।

श्री सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग की है की एक सर्वदलीय शिष्ट मंडल घटना की जांच करे। और जिलाधिकारी द्वारा किए गए झूठे मुकदमे वापस लिया जाय। वही इंटक से संबद्ध यूनियन को प्रताड़ित करना बंद करे अन्यथा बिहार इंटक बाध्य हो आंदोलन तेज करेगी।
श्री सिंह ने कहा की इस विषय पर इंटक का शिष्ट मंडल भी राजधानी पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित समस्त राजनीतिक दलों से मिल कर उक्त मामले में हस्तक्षेप की मांग करेगा।

पुलिस द्वारा और जिला प्रशासन द्वारा किए गए दमनातमक करवाई की प्रदेश इंटक महामंत्री नंदन मंडल, बिहार इंटक के सचिव सह प्रवक्ता के के काश्यप, आलोक श्रीवास्तव, अखिलेश पांडे, मदन प्रसाद रामकुमार झा सहित सभी प्रदेश इंटक पदाधिकारियों ने इसकी तीव्र निंदा की है और जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

Related posts

Leave a Comment