पटना : छठ पूजा के पावन अवसर पर बुद्धा कैंसर सेंटर एवं शांति महिला अस्पताल, दीघा मे छठ व्रतियों के बीच सूप, नारियल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया। सामग्री का वितरण शनिवार को गोसाई टोला एवं दीघा आईटीआई क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री जितेन्द्र राय ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व है जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव की आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।
उन्होंने लोगों से छठ घाट के आस – पास के इलाके को साफ – सुथरा रखने तथा लोक आस्था के इस महापर्व को बंधुता, सद्भावना के साथ मनाने की अपील की। वहीं बुद्धा कैंसर सेंटर के निदेशक डॉ. अरविंद ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन सभी छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना है जो इस महापर्व पर पूजन सामग्री खरीदने में असमर्थ हैं।
ऐसे लोगों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराना पुण्य का काम है। ऐसा करने से छठ माँ की कृपा सदैव हम सब पर बनी रहेगी। मौके पर डॉ. नीलू यादव, अविनाश, मंटू, इंदुभूषण, हासिम सहित बुद्धा कैंसर सेंटर एवं शांति महिला अस्पताल से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।