कदाचार मुक्त संपन्न होगी बीएसएससी की परीक्षा

पटना। स्वच्छ, कदाचाररहित एवं शांतिपूर्ण माहौल में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम व एसएसपी ने कहा है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 5 मार्च 2023 को आयोजित होने वाली पुनर्परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी सम्बद्ध पदाधिकारी सजग एवं सतर्क रहें।

कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन हेतु दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की मार्गदर्शिका में केन्द्र प्रेक्षकों, दंडाधिकारियों, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारियों सहित सभी सम्बद्ध अधिकारियों के दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्धारण किया गया है। सभी पदाधिकारी इसका अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करें। स्वतंत्रए निष्पक्ष बिना किसी भ्रष्ट आचरण के शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रावधानों के अनुसार शत प्रतिशत तैयारी सुनिश्चित रखें।

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा कार्य हेतु प्रतिनियुक्त किसी भी पदाधिकारीध्कर्मी के पास मोबाइल फ ोन या कोई भी इलेक्ट्राँनिक गजट्स नहीं रहे इसे शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएँ। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियमए 1981 का प्रासंगिक अंश बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के सभी परीक्षार्थियोंध्आवेदकों पर लागू होता है। बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 3 के तहत परिभाषित पररूपधारणए धोखाधड़ी और अनुचित साधनों को अपनाने के अपराध के परिणम स्वरूप बिहार परीक्षा संचालन अधिनियमए 1981 की सुसंगत धारा के साथ.साथ भारतीय दंड संहिता की सुसंधत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। ये मामले संज्ञेय एवं गैर जमानती हैं।

डीएम डॉ सिंह व एसएसपी श्री ढिल्लो ने कहा कि एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। अपर जिला दण्डाधिकारी विधि व्यवस्था पटना के साथ नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, पटना नगर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी पटना एवं नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत परीक्षा केन्द्र के वरीय प्रभार में रहेंगे।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment