ब्रज किशोर स्मारक भवन में संपन्न हुआ तीन दिवसीय उधमी मेला

अंतिम दिन लोगों ने की जमकर खरीदारी

पटना : डब्लूइसीएस एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्थापना दिवस सह तीन दिवसीय उधमी मेला स्थानीय ब्रज किशोर स्मारक भवन में संपन्न हुआ। 9 सितम्बर से 11 सितम्बर, 2024 तक आयोजित इस मेले में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला उधमियों ने हिस्सा लिया। मेले के समापन के दिन पटनावासिओं ने जमकर खरीदारी की। इस मेले में करीब 100 स्टॉल्स लगाए गए थे जिनकी कुल बिक्री 15 लाख रुपये रही। समापन समारोह में शामिल हुए एमएसएमई, सिडबी, खादी ग्राम उद्योग, नाबार्ड, केवीआईसी, एनएसआईसी क्र प्रतिनिधियों ने इस सफल आयोजन के लिए डब्लूइसीएस एसोसिएशन को अपनी शुभकामनाएं दी।

डब्लूइसीएस एसोसिएशन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी कहा कि मुझे बहुत ही खुशी है की बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं की वजह से महिलाएं आज उद्यम के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रही हैं और सशक्त हो रही हैं। ऐसे आयोजन से महिलाओं का हौसला बढ़ता है और वो बड़े स्तर पर अपने द्वारा तैयार किये हुए उत्पादों का प्रदर्शन करती हैं। वहीं उपाध्यक्ष रुमा वर्मा ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले में लोगों की अच्छी भीड़ रही। लोगों ने इस मेले को अपना प्यार देकर इसे सफल बनाया है। अगले वर्ष हम पुनः इस मेले का बड़े स्तर पर आयोजन करेंगे।

जबकि सचिव ममता कुमारी ने बताया कि आज का सेशन सीए एवं बैंक के साथ किया गया था जिसमें सीए संजीव कुमार पटेल और बैंक के प्रतिनिधियों ने उधमी महिलाओं को लोन एवं फाइनेंस की जानकारी दी। साथ ही हेल्थ सेमिनार का भी आयोजन किया गया जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक और स्किन स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मंच सञ्चालन माला गुप्ता एवं इस्वीजा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन की कोषाध्यक्ष माला गुप्ता, उपाध्यक्ष इला मित्तल, अंजना झा, सह सचिव सुशीला प्रसाद, प्रीति सिंह व सह कोषाध्यक्ष इस्वीजा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *